झारखंड : डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, बरियातु, रांची के प्राचार्य वी.के.सिंह का कार्यकाल समाप्त (31.07.2019) होने पर उनके सम्मान में विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने उनके सम्मान में संस्मरण और गीत प्रस्तुत किए. विद्यार्थियों ने प्राचार्य द्वारा उत्साहवर्धन, काम के प्रति समर्पण और ईमानदारी के गुण आत्मसात करने का भरोसा दिलाया. कक्षा 12 के शशांक मोण्डल ने यादों के झरोखों के मिक्सड गीत प्रस्तुत किया.
शिक्षकों द्वारा निम्न गीतों का प्रस्तुतिकरण :
- संचिता मुखर्जी ने “आदमी मुसाफिर है, आता है जाता है, आते-जाते रस्ते में यादें छोड़ जाता है.” इस गीत में उषा सिन्हा, रवीन्द्र भारती, पैत्रुनी सुगुना, रुम्पा सिन्हा ने साथ दिया.
- सोमनाथ चटर्जी ने “आनेवाला पल जानेवाला है, हो सके तो इसमें ज़िन्दगी बिता लो,पर ये भी जानेवाला है.”
” प्रिंसिपल इन-चार्ज सतीश कुमार सिंह आदि ने उनके साथ कार्यकाल के संस्मरण साझा किए.”
डी.ए.वी. गांधीनगर के प्राचार्य एस.के. सिन्हा ने प्राचार्य वी.के.सिंह के डी.ए.वी. में उत्कृष्ट योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्राचार्य वी.के.सिंह हमेशा संस्थान की बेहतरी के लिए काम किए.
Also Read This:- धोनी को नंबर-7 पर भेजना सिर्फ मेरा फैसला नहीं था : संजय बांगर
प्राचार्य वी.के.सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपने जीवन के हर उतार-चढ़ाव के आभारी हैं. इसी उतार-चढ़ाव ने जीवन के कई रुप दिखाए. उन्होंने कहा कि सभी की अलग-अलग क्षमताएं और सभी में योग्यताएं अपार हैं. अपनी योग्यतानुसार काम कीजिए और बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाईये.