अरविन्द पटेल,
महराजगंज: महराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा बाईपास रोड पर एक मशीनरी की दुकान में आटा चक्की मशीन ट्रायल के दौरान विस्फोट हो गया. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार फरेंदा में एक मशीनरी की दुकान पर कुशीनगर जिले के कप्तानगंज से तो लोग आटा चक्की मशीन जो ट्रैक्टर से चलता है, उसे खरीदने आए थे.
ट्रायल के दौरान उसमें लगे पत्थर को आपस में टकरा जाने के कारण विस्फोट हो गया, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो की मौत हो गई.
कोतवाल फरेंदा मनीष सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है. जांच पड़ताल की जा रही. तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.