झारखंड : राजधानी रांची में फैशन प्वाइंट लाइफस्टाइल का दो दिवसीय एक्सपो वेडिंग मेला शुरू हुआ. मेले का उद्घाटन नगर विकास मंत्री सी.पी.सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रदर्शनी से एक ही छत के निचे लोगों को विभिन्न तरह के आकर्षक पहनावे वाले परिधान खरीदने का अवसर मिलता है. मेले में रांची के अलावा मुंबई, दिल्ली, कानपुर ,कोलकाता से डिज़ाइनर हिस्सा ले रहे है.
कैपिटल हिल में लगे इस मेले में ज्वेलरी और रेडीमेड परिधानों के 30 स्टॉल लगाए गए है. मेला परिसर में 5000 से 50,000 तक के डिज़ाइनर लहंगे मिल रहे है. एक्जीबिशन में इमिटेशन ज्वेलरी की भी आकर्षक रेंज रखी गयी है. सुबह 10 बजे से सारे स्टॉल पर महिलाओं की भीड़ ज्यादा रहती है. इस बार राखी औऱ तीज के लिए खास स्टॉल तैयार किये गये है.
एक्जीबिशन की आयोजक रीना अग्रवाल ने बताया कि इस फैशन पॉइंट लाइफस्टाइल एक्सपो की शुरुआत 2013 से की गयी है. इस एक्जीबिशन के लगने से रांची के महिलाओं को एक ही जगह फैशन की सभी चीज़े मिल जाती है, जो मुंबई में फैशन चल रहा है. वही फैशन रांची में देखने को मिल जाता है.