दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष राम निवास गोयल ने दलबदल के मामले में आम आदमी पार्टी के बागी विधायक कपिल मिश्रा को अयोग्य ठहरा दिया है। कपिल मिश्र करावल नगर से विधायक हैं। सौरभ भारद्वाज का कहना था कि दूसरे दल के मंच पर जाना, अपनी पार्टी के नेता और पार्टी की नीति की आलोचना करना भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में आता है। इसलिए इन्हें विधानसभा सदस्य के तौर पर अयोग्य घोषित किया जाए।
आम आदमी पार्टी की तरफ से सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा अध्यक्ष से कपिल मिश्रा के खिलाफ शिकायत दी थी। उन्होंने कहा था कि कपिल मिश्रा पार्टी की नीति के खिलाफ जाकर लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिताने के लिए भाजपा के समर्थन में अभियान चला चुके हैं। पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ‘केजरीवाल भगाओ दिल्ली बचाओ’ अभियान चला चुके हैं। पिछले माह स्कूलों में स्कूल मैनेजमेंट कमेटियों को लेकर भाजपा द्वारा उपराज्यपाल को दिए गए शिकायती पत्र में भी कपिल मिश्र ने दस्तखत किए हैं।