देवेन्द्र सिंह पायक,
UP: पूर्व केंद्रीय मंत्री के पुत्र ने एक अनोखी पहल की है. हाईवे पर अन्ना जानवरों के सींगो में रेडियम लगाए गए है. अधिकांशत देखा गया है हाईवे पर रात एवं दिन में अन्ना जानवर हादसों के शिकार हो जाते हैं, कई जानवर जिंदगी और मौत से जूझते हुए हाईवे एवं सड़कों पर तड़प तड़प कर जान दे देते हैं.
इन हादसों को कम करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के पुत्र गौरव जैन ने अन्ना जानवरों को पकड़ कर प्यार से उनके सीगो पर रेडियम लगाए. जिससे रात्रि में होने वाले सड़क हादसों पर काफी हद तक अंकुश लग सके.
गौरव जैन की यह मुहिम कई दिनों से लगातार देखी जा रही है. रेडियम अंधेरे में दूर से चमकता है वाहन चालकों से से भी उन्होंने अपील की है की अपने वाहन सावधानी से चलाएं.