मुंबई: आधे से ज्यादा आबादी लगभग हिंदी समझती है और बोलती है. यह बात देर से ही सही लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की समझ में भी आ गई है. विदेशों से आई हुई कंपनियां इस बात को भली-भांति जानती हैं. इसलिए वह इस बात को ही ध्यान में रखते हुए इस प्लेटफॉर्म ने अपने सभी फीचर्स को हिंदी भाषी लोगों को आकर्षित करने के लिए हिंदी में अभी उपलब्ध करा दिया है.
गूगल, फेसबुक, यूट्यूब, व्हाट्सएप जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां देश में आईं तो सिर्फ अंग्रेजी के साथ थीं. लेकिन यहां के रंग में अपने आप को रंगने के लिए उन्होंने खुद को हिंदी में भी उपलब्ध कराया है. इस वजह से इन सभी कंपनियों का देश में एक बहुत बड़ा बाजार है. यह बात तो अपनी भाषा और संस्कृति पर गुमान करने वाले चीन को भी समझ में आ गई है. इसलिए वह अपने सभी मोबाइल फोन्स में दूसरी भाषाओं के साथ हिंदी को भी जगह देता है. अब डिजिटल प्लेटफॉर्मों में यह पहल देश में नेटफ्लिक्स ने शुरू की है.
इस नई शुरुआत के बाद उपभोक्ता इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी सामग्री को हिंदी में पढ़ सकते हैं. यह सुविधा मोबाइल, टीवी, डेस्कटॉप, टैबलेट और वेबसाइट के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है. सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि लोग इस फीचर का लाभ विदेशों में भी बिल्कुल इसी प्रकार से उठा सकते हैं. इसी के साथ कुछ नए सब्सक्रिप्शन प्लान भी प्लेटफॉर्म ने निकाले हैं जो मोबाइल और टेबलेट के अलावा कंप्यूटर स्क्रीन पर भी काम करेंगे. साथ ही सामग्री को एचडी में भी अनुभव कर सकेंगे.