रांची: झारखंड हाईकोर्ट में आज से सभी तरह के मामलों की सुनवाई होगी. सुनवाई ऑनलाइन ही होगी और सभी याचिका और आवेदन ऑनलाइन ही फाइल होंगे.
सोमवार को मामलों की सुनवाई के लिए चार खंडपीठ और नौ एकलपीठ का गठन किया गया है और सभी तरह के मामलों को सूचीबद्ध किया गया है. हाईकोर्ट के कर्मचारियों और गैर न्यायिक अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद मामले की सीमित सुनवाई की जा रही थी.