जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए अमरनाथ यात्रियों को घाटी छोड़ने की एडवाइजरी जारी की गई है. कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से यह एडवाइजरी जारी की गई है. बदले हालात पर चर्चा के लिए राज्य के सभी दलों ने कश्मीर में आपात बैठक भी बुलाई. वहीं स्थानीय लोगों में उहापोह की स्थिति है और लोगों की भीड़ एटीएम और पेट्रोल पंपों पर दिखने लगी है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जम्मू कश्मीर की सीमा से सटे पठानकोट के प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अमरनाथ यात्रा से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षित वापसी के तमाम बंदोबस्त किए जाएं. साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे इलाकों में पुलिस और प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं. पंजाब पुलिस को भी अमरनाथ यात्रा से वापिस आ रहे श्रद्धालुओं को पूरी सुरक्षा प्रदान करने के आदेश जारी किए गए हैं.
गुलमर्ग में होटलों में रहने वाले दोस्तों को छोड़ने के लिए मजबूर किया जा रहा है. राज्य परिवहन की बसों को पहलगाम और गुलमर्ग से लोगों को बाहर निकालने के लिए लगाया गया है. अगर (अमरनाथ) यात्रा के लिए खतरा है तो गुलमर्ग को क्यों खाली किया जा रहा है?:
कश्मीर के संभागीय आयुक्त बसीर अहमद खान के मुताबिक जिले के किसी भी स्कूल को बंद नहीं किया गया है. उन्होंने लोगों से किसी भी अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि विश्वसनीय जानकारी के लिए लोगों को अपने संबंधित उपायुक्तों से संपर्क करना चाहिए.
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि कश्मीर में खौफ का माहौल बन चुका है. वहीं मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में आज J&K पॉलिसी प्लानिंग ग्रुप ऑफ कांग्रेस की बैठक हुई. कश्मीर की सड़कों पर फैली अव्यवस्था के माहौल के बीच कश्मीर के डिविजनल कमिश्नर बसीर खान ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि लोग ऐसी अफवाहों को मत फैलाएं. अगले कुछ दिनों में स्थिति के तनावपूर्ण होने के आसार को देखते हुए लोग पेट्रोल पंपों, एटीएम और जरूरी सामानों को लेने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं.
अमरनाथ यात्रियों को तुरंत जम्मू-कश्मीर छोड़ने संबंधी एडवाइजरी जारी करने के बाद स्थानीय लोगों में उहापोह की स्थिति बन गई है. पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट करते बताया कि श्रीनगर की सड़कों पर पूरी अव्यवस्था फैल गई है. लोग एटीएम, पेट्रोल पंपों और जरूरी सामान लेने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं. क्या भारत सरकार को सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा की फिक्र है जबकि कश्मीरियों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है.
सुरक्षा बलों के अमरनाथ यात्रा के रूट पर आतंकियों के एक ठिकाने से सर्च ऑपरेशन के दौरान एक अमेरिकन स्नाइपर राइफल एम-24 बरामद किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है, जिसमें अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को जल्द से जल्द घाटी छोड़ने को कहा गया है.
जम्मू-कश्मीर प्रशासन में सुरक्षा कारणों के चलते अमरनाथ यात्रा को रोक दिया है. इसको लेकर एक एजवाइजरी भी जारी की गई है. वहीं हाल ही में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी की है.