रुद्रप्रयाग: एक तरफ कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं कुदरत भी अपना विकराल रुप दिखाने से पिछे नहीं हटती बात करें उत्तराखंड की तो कुदरत मानो अपना रौद्र रुप धर कर सब कुछ निगलने को तैयार बैठी हो. रुद्रप्रयाग के सिरवाड़ी में बरसाती नाले में बादल फट गया. जिससे तबाही मच गई. यहां गांव में मलबा पसरा हुआ है.
इसमें गोरपा-सिरपा मोटर मार्ग पर आरसीसी पुल, पैदल मार्ग, सिंचाई नहर, पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गईं हैं
सहजा मंदिर परिसर को नुकसान हुआ है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनधार भी खतरे की जद में आ गया है.
पूर्व जिला पंचायत सदस्य महावीर पंवार ने बताया कि गांव के ऊपर गदेरे में बादल फटा है. जिससे कई परिसंपत्तियों को नुकसान पहुंचा है. ग्रामीण सुरक्षित हैं.
टिहरी जिले के भिलंगना ब्लॉक के सीमांत गंगी गांव में अतिवृष्टि से खासा नुकसान हो गया है. यहां पैदल रास्ते, पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है. दो गोशाला दबने से 10 पशु दब गए हैं.
बीती रात करीब 12 बजे गंगी गांव में जमकर बारिश हुई. जिस कारण मार्ग बंद हो गए हैं और ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है.
बीती रात करीब 12 बजे गंगी गांव में जमकर बारिश हुई. जिस कारण मार्ग बंद हो गए हैं और ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ रही है.