शहरी विकास के विभिन्न पहलुओं पर प्रौद्योगिकी चर्चा के लिये रांची में आयोजित हुआ शिखर सम्मेलन
शहरी विकास शिखर सम्मेलन विदेशी मेहमानों ने भी सुझाव रखा
रांची:राज्यपाल द्रौपदी मुरमू कहा है कि विकास सतत प्रक्रिया है और यह निरंतर चलती रहती है. देश के साथ-साथ झारखंड के शहरों के विकास ने गति पकड़ी है. देश के सर्वोत्तम 100 शहरों में झारखंड के शहर भी शामिल हैं. यहां के निवासी प्रकृति प्रेम पर्यावरण संरक्षण सोच वाले हैं. राज्य सरकार जनहित की सुविधाएं बढ़ाने के लिये केंद्र सरकार की योजनाओं खास कर पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन की दिशा में कई कार्य कर रही है. H E C इलाके में बन रहे स्मार्ट सिटी में एक विधि विश्वविद्यालय और एक तकनीकी विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. इस सिटी में कई लोगो को रोजगार का अवसर भी मिलेगा. राजधानी में अयोजित शहरी विकास के विभिन्न पहलुओं पर आयोजित शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्रीमती मुरमू ने कहा कि एचईसी में कुल 656 एकड़ भूमि पर स्मार्ट सिटी बन रही है. स्मार्ट सिटी की जमीन को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप तरीके से डेवलप किया जा रहा है. इस क्षेत्र को एजुकेशन हब बनाने की दिशा में ही दो विश्वविद्यालय भी स्थापित किये जा रहे हैं. अगले दो वर्षों में यहां एजुकेशनल सेंटर, हॉस्टल, पांच सितारा होटल भी बनेगा.
इस कार्यक्रम में बोलते हुए नगर विकास मंत्री सी पी सिंह ने कहा कि योजना का लाभ लोगों को मिलने लगा है. शौचालय निर्माण, पीएम आवास योजना और अन्य जन उपयोगी योजना का लाभ लोग उठाने लगे हैं. मौके पर ई गवर्नेंस मैगजीन का लोकार्पण भी किया गया.
झारखंड में शहरी विकास के मद्देनजर और दूसरे राज्यों के नगरीय विकास के बेहतर उदाहरण से सीख लेने के लिए आयोजित सम्मेलन में कई विदेशी मेहमानों ने भी अपने अनुभव साझा किये. नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने अध्यक्षता करते हुए नगरीय विकास के महत्व पर बल दिया. भारत में कोरिया के राजदूत शीन बोंकगील, अर्जेंटीना के राजदूत डेनियल चुबुरू, किर्गिस्तान के राजदूत एसियेन ईसाव और थाईलैंड की उच्चायुक्त सिवीया सेंतिपीत्कस और दूसरे देश और राज्यो के अतिथि भी इस सम्मेलन में नगरीय विकास और नागरिक सुविधा के संदर्भ में अपने-अपने विचार रखे.