हजारीबाग सदर थाना अंतर्गत कसाई मोहल्ला में शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक एसडीओ मेघा भारद्वाज के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया जिसमें सदर, थाना प्रभारी सदर/कोर्रा, कार्यपालक दण्डाधिकारी, अंचलाधिकारी व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सदर, जिला पशुपालन पदाधिकारी, अनुमण्डल पशुपालन पदाधिकारी, टीभीवी के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे। इस क्रम में अवैध रूप से चल रहे वधशाला को सील किया गया। छापामारी के क्रम में कई लोगों को पकड़ा गया जिनपर प्राथमिकी की प्रक्रिया सदर थाना में प्रक्रियाधीन है। साथ ही इन जगहों पर से काफी संख्या में जिसमें 66 प्रतिबंधित पशु को मुक्त करा कर पिंजरापोल गौशाला भेज दिया गया। वही करीबन बोलोरो पर मामला दर्ज किया गया है जिसमें शहजाद कुरेशी पिता इब्राहिम कुरैशी उस्मान पिता मेहंदी कुरेशी पप्पू कुरैशी पिता मेहंदी कुरेशी एमडी इसराइल पिता अलीमुद्दीन एहसास पिता मेहंदी हसन लल्लन पिता हनी जमालुद्दीन कलाम अंसारी एमडी निहाल पप्पू कुरैशी कमालुद्दीन पर मामला दर्ज किया गया है