- सीएफ रैंक के अफसर केंद्र में बनना चाहते हैं चीफ विजिलेंस आफिसर
- वर्तमान पीसीसीएफ को चाहिए भारत सरकार में एडीजी का पोस्ट
रांची: झारखंड कैडर के आइएफएस(भारतीय वन सेवा) के कई अफसरों का झारखंड से मोह भंग हो रहा है। वे केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाना चाहते हैं। उनकी इच्छा यह है कि केंद्र में उन्हें हाई प्रोफाइल पोस्ट मिले। नाम न छापने की शर्त पर एक वरीय आइएफएस अफसर ने बताया कि राज्य में अफसर छोटी-छोटी योजनाओं में सिमट कर रह जाते हैं। केंद्र में बड़ी योजनाओं पर काम करने से एक्सपोजर मिलता है। इसी तरह वन संरक्षक रैंक के अफसर सह झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मेंबर सेक्रेट्री की तमन्ना है कि केंद्र में चीफ विजिलेंस आॅफिसर का पद संभालें। उन्होंने केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने का आवेदन दे रखा है। फिलहाल भारत सरकार में उनका आवेदन लंबित है।
पीसीसीएफ हेड आॅफ फोर्स का आवेदन स्वीकृत
वर्तमान पीसीसीएफ हेड आॅफ फोर्स संजय कुमार का आवेदन भारत सरकार में स्वीकृत हो गया है। वे केंद्र में एडीसी(एडिशनल जनरल फॉरेस्ट कंजरवेशन) के पद की जिम्मेवारी संभालेंगे। वन सेवा में यह पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। सितंबर में यह पद खाली हो जाएगा। वहीं वरिष्ठ आइएफएस एमपी सिंह को भी क्रीम पद मिला है। वे इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ वुड साइंसेंस में डायरेक्टर की हैसियत से गए हैं। एक अन्य अफसर वाजपेयी भी इंदिरा गांधी नेशनल फॉरेस्ट अकादमी देहरादून में प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। डीके तेवतिया और अरूण सिंह रावत भी देहरादून में पदस्थापित हैं।
दो और वरीय आइएफएस अफसरों ने दिया आवेदन
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने के लिए दो वरीय आइएफएस अफसरों ने राज्य सरकार को आवेदन दिया है। फिलहाल इन दोनों अफसरों का आवेदन सीएमओ में लंबित है। दोनों अफसर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (एपीसीसीएफ) रैंक के हैं। इसमें संजय श्रीवास्तव वन विभाग में कैंपा की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं। और दूसरे अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रैंक के अफसर आशीष रावत फॉरेस्ट डेवलपमेंट एजेंसी(एफडीए) की जिम्मेवारी संभाल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार जल्द ही इन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में जाने की अनुमति मिल जाएगी।
इधर झारखंड में पीसीसीएफ के लिए लाबिंग शुरू
हेड आॅफ फोर्स पीसीसीएफ का पद अगले माह खाली हो जाएगा। क्योंकि सितंबर में वर्तमान पीसीसीएफ संजय कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले जाएंगे। इसके लिए अभी से ही लॉबिंग शुरू हो गई। इसके लिए पैनल में तीन लोगों को नाम शामिल किया गया है। जिसमें पीसीसीएफ रैंक के अफसर लाल रत्नाकर सिंह, शशिनंद कुलियार और प्रियेश वर्मा का नाम शामिल है। इसके अलावा पीसीसीएफ रैंक के अफसरों में वन विभाग के विशेष सचिव सह प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष एके रस्तोगी, विक्रम गौड़, एचएस गुप्ता, सर्वेस सिंघल और अखिलेश कुमार के नाम शामिल हैं।
Also Read This:- बिजली बोर्ड में सीएमडी का है पॉलिटिकल पोस्ट, पर आइएएस का ही दबदबा