★ मेष :- आज का दिन महत्वाकांक्षी प्रकृति वालों के लिए शुभ फलदायक रहेगा. घरेलू जीवन को लेकर मन के भीतर उथल-पुथल रह सकती है. उत्तराद्र्ध में तनाव और बढ़ सकता है. गृहस्थ जीवन में परेशानियों का सामना करने की आशंका है.
★ वृष :- आज कार्यक्षेत्र में अधिकारी से या व्यवसाय क्षेत्र में व्यापारी से अनबन हो सकती है. खर्चे कम होने से आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे. हालांकि सितारे कहते हैं कि संतान पक्ष को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. प्रेम प्रसंगों में सफलता मिलेगी.
★ मिथुन :- धार्मिक कार्यों के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी. साथ ही धन संचय के मामले में सफलता मिलेगी. मां के स्वास्थ्य का ख़याल रखें. आज आपको कार्यक्षेत्र में अनुकूल प्रभाव तब मिलेगा जब आप थोड़ी बहुत जिम्मेदारी अपने जूनियर्स को भी देंगे.
★ कर्क :- जीवनसाथी एवं व्यापार में साझीदारों का सहयोग मिलेगा. सद्कार्यों में रुचि बनी रहेगी. आज के दिन खान-पान का खास ख्याल रखें अन्यथा आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. कर्मक्षेत्र में आज आपको सफलता मिलेगी.
★ सिंह :- आज का दिन आपके लिए काफी सुखद साबित होगा. आज थोड़े से ही प्रयास से आपको अपार सफलता मिलेगी. साझेदारी में किया व्यापार फायदा पहुंचाएगा. आज का दिन लाभकारक रहेगा. व्यापार में जोखिम उठाने का परिणाम आज हितकर रहेगा.
★ कन्या :- आज आपको व्यवसाय में अधिक लाभ प्राप्त होगा. भौतिक सुखों में वृद्धि होगी और उत्साह से काम करने पर सफलता जरूर मिलेगी. संतान पक्ष से असंतोष मिलने के आसार हैं. नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है.
★ तुला :- आज आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन धैर्य बनाए रखें, अंतत: सफलता आपको ही मिलेगी. व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होंगे. मान प्रतिष्ठा की वृद्धि होगी. जीवनसाथी का सहयोग व सान्निध्य मिलेगा.
★ वृश्चिक :- आज के दिन कोई भी काम करते समय मन को शांत रखें. इससे आपको लाभ मिलेगा. धन लाभ व बचत के अच्छे योग हैं. ऑफिस में आपके अधिकारों में वृद्धि होने के कारण साथियों का मूड कुछ खराब हो सकता है.
★ धनु :- घरेलू मामले में कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. माता के स्वास्थ्य में कमजोरी आ सकती है. परिवार में आपसी तालमेल एवं सौहार्द की कमी होगी. आपके खर्चे कम हो जाने से आपकी अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी.
★ मकर :- आज अधूरे कार्य पूरे करने का योग है. प्रयास करें आपको सफलता जरूर मिलेगी. गलत संगति और नशे की लत से दूर रहें. घर में पत्नी या किसी संतान की अचानक तबीयत खराब होने से टेंशन हो सकती है.
★ कुम्भ :- आज आपके सामाजिक मान-सम्मान की वृद्धि होगी. कार्य व व्यापार में लाभ के अवसर रहेंगे. किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ व्यावसायिक योग्यताओं को निखारने का अवसर प्राप्त होगा. कोई युवा व्यक्ति सामने आकर आपकी मदद कर सकता है.
★ मीन :- व्यावसायिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे. संतान पक्ष के वैवाहिक प्रयासों को सफलता मिलेगी. माता के स्वास्थ्य के कारण कुछ चिंता रहेगी. आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किए गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं.