नई दिल्ली: रेल मंत्रालय ने ’30 सितंबर तक नहीं चलेंगी ट्रेन’ वाली खबर का खंडन किया है. जी हां सोशल मीडिया पर एक खबर खूब तेजी से फैल रही है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेलवे ने 30 सितंबर तक सभी सामान्य ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है. इस झूठी खबर पर रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर सफाई दी है. रेल मंत्रालय ने कहा कि मीडिया में ऐसी खबर चलाई जा रही है कि 30 सितंबर तक ट्रेनें नहीं चलेंगी.
रेलवे ने कहा कि मीडिया के कुछ हिस्से ये खबर चला रहे हैं कि 30 सितंबर तक रेलवे ने सभी सामान्य ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है. रेल मंत्रालय ने लिखा है कि ऐसा कुछ नहीं है, ये भ्रामक खबर है. रेल मंत्रालय की ओर से ऐसा कोई सर्कुलर नहीं जारी किया गया है.
रेलवे ने बताया कि स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेन जैसे चलती आ रही हैं, वैसे ही चलती रहेंगी.