रांची: झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (JSCA) की वार्षिक आम सभा 30 अगस्त को वेब तकनीक के जरिये होगी. कोरोना महामारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता के कारण 9 अगस्त को रांची के JSCA स्टेडियम में हुई. कमिटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक में ये फैसला लिया गया. कमिटी की बैठक में प्रशासन की विशेष अनुमति के बाद अध्यक्ष समेत 5 सदस्य JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में बैठे जबकि कई अन्य सदस्य वेब के जरिये बैठक में शामिल हुए. वार्षिक रिपोर्ट व वित्तीय रिपोर्ट तैयार नहीं होने के कारण इस सप्ताह के अंत या अगले सप्ताह में आधिकारिक तौर पर AGM की तिथि की घोषणा की औपचारिकता को पूरा कर दिया जाएगा. JSCA संविधान के अनुसार AGM के लिए कम से कम 9 दिन पहले नोटिस दिए जाने की अनिवार्यता है. इस लिहाज से 21 अगस्त तक नोटिस जारी किया जा सकता है.
ऐसे होगा एजीएम
JSCA के सभी सदस्यों को ईमेल/व्हाट्सएप्प/टेक्स्ट/टेलीग्राम मैसेज के जरिये AGM की लिंक भेजी जाएगी. इसमें लिंक व पासवर्ड रहेगा, जिससे सदस्य AGM का हिस्सा बन पाएंगे. JSCA प्रबंधन वेब पर मौजूद कई एप्प/तकनीक के विभिन्न पहलुओं पर मंथन करने में जुटा है. जिससे सदस्यों को AGM का हिस्सा बनने में कोई तकनीकी परेशानी नहीं हो. सदस्यों को AGM के बैठक की सूचना व वार्षिक रिपोर्ट भी मेल से ही भेजी जाएगी. जो सदस्य प्रश्न पूछता चाहते हैं, उन्हें विहित प्रावधानों के तहत अपना प्रश्न मेल से ही भेजना होगा.