लखीसराय: लखीसराय के हलसी प्रखंड के अंतर्गत प्रतापपुर गांव में सोमवार को बहछा गांव के नजदीक सोमे नदी पार करने दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण मां और बेटा की डूबकर मृत्यु हो गई है. मृतक की पहचान प्रतापपुर गांव निवासी कृष्णदेव महतो की पत्नी आशा देवी 40 वर्षीय और हरिनंदन कुमार 15 वर्षीय पुत्र के रूप में की गई है.
मिलते ही प्रतापपुर गांव के ग्रामीण काफी संख्या में घटना स्थल पर जमा हो गए. उसके बाद ग्रामीणों द्वारा शव को नदी निकाला गया.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी अनुसार प्रतापपुर के कृष्णदेव महतो के 15 वर्षीय पुत्र हरिनंदन कुमार को शेखपुरा स्थित अपने आवासीय विद्यालय जाना था. इसी क्रम में उनकी पत्नी आशा देवी प्रतापपुर गांव से बहछा होते हुए शेखपुरा जाने के लिए पुत्र के साथ निकली.
प्रतापपुर बहछा गांव के बीच सोमे नदी पार करने के दौरान दोनों मां बेटा गहरे पानी में चले गए जिससे दोनों की मृत्यु हो गई. हलसी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल लखीसराय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.