मुम्बई: आज सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की दो याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इसमें से एक याचिका में रिया ने सुशांत के पिता केके सिंह की ओर से पटना में दर्ज कराए गए मामले को मुंबई स्थानांतरित करने की अपील की है इसके साथ ही अदालत बिहार, महाराष्ट्र, केंद्र सरकार और सुशांत के पिता की ओर से दाखिल जवाबों पर भी फैसला दे सकती है.
रिया ने अपने हलफनामे में दलील दी है कि इस प्रकरण को लगातार सनसनीखेज बनाये जाने से उन्हें अत्यधिक सदमा पहुंचा है और उनके निजता के अधिकार का उल्लंघन हुआ है. उन्होंने सुशांत की मौत के मामले में पटना में दर्ज प्राथमिकी मुंबई स्थानांतरित करने के लिये शीर्ष न्यायालय में याचिका दायर की है, जिस पर होने वाली अगली सुनवाई की तारीख से एक दिन पहले सोमवार को उन्होंने यह बात कही थी.
रिया ने मीडिया ट्रायल का लगाया है आरोप
सोमवार को रिया चक्रवर्ती ने एक याचिका दायर करते हुए मीडिया ट्रायल का आरोप लगाया था. उन्होंने यह दावा भी किया कि इस प्रकरण को सनसनीखेज बनाने के लिये उन पर ‘मीडिया ट्रायल’ चलाया जा रहा है, जिस वजह से वह अत्यधिक सदमे में हैं. उन्होंने कहा था कि बिहार में विधानसभा चुनाव होना है, इसलिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को ‘तिल का ताड़’ बनाया जा रहा है.
ईडी ने सोमवार को नौ घंटे की थी पूछताछ
वहीं, सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के सदस्यों से करीब नौ घंटे पूछताछ की थी. रिया, उनके भाई शौविक और पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती सुबह करीब 11 बजे बलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचे. उन्हें सोमवार को पेश होने के लिए सम्मन भेजा गया था.
मुंबई पुलिस की महिला कर्मियों के साथ रिया को और साथ में उनके भाई शौविक को रात नौ बजे के कुछ समय बाद ईडी कार्यालय से निकलते हुए देखा गया. दिन में एजेंसी ने रिया और राजपूत की प्रबंधक श्रुति मोदी तथा दिवंगत अभिनेता के मित्र एवं रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से भी पूछताछ की. पिठानी ने कई समाचार चैनलों से कहा था कि वह 14 जून को बांद्रा के फ्लैट पर मौजूद थे जब सुशांत कथित तौर पर फंदे से लटक गए थे.