बरकट्ठा:प्रखंड क्षेत्र के दर्ज़नो ग्रामीण विभिन्न समस्या लेकर विधायक जानकी प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे।जहाँ विधायक ने बारी-बारी से एक एक फरियादी के प्रार्थना पत्रों को गौर से पढ़ा उनकी बातों को समझा और संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन कर पीड़ित के दुख दूर करने का निर्देश दिया।वहीं क्षेत्र के बरवां गांव के पैसरा से आई जनता ने विधायक को बताया कि 100 केवीए0 का ट्रांसफार्मर जल जाने से बजली संकट की समस्या उत्प्न्न हो गई है।मौके पर विधायक ने फोन पर ऐसी से बात करते हुए उक्त क्षेत्र में शीघ्र ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश दिया।मौके पर दशरथ यादव,राजकुमार प्रसाद,अजय कुमार,केदार रजक,सीमा देवी,रितनी देवी,थमिया, अशोक महतो,गल्लू महतो समेत दर्ज़नो ग्रामीण मौजूद थे।