सूर्यकुण्ड में चल रहे पर्यटनीय विकास कार्यों का लिया जायजाबरकट्ठा :-अधिकारियों संग विधायक जानकी प्रसाद यादव ने प्रखंड के शिलाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम नावाडीह में डिग्री कॉलेज निर्माण को ले स्थल निरीक्षण किया।जहाँ एसडीओ राजेश्वर नाथ आलोक, बरकट्ठा सीओ सह बीडीओ निर्मल सोरेन, सीआई फिरोज अख्तर के साथ काॅलेज निर्माण के लिए स्थल का मुआवना किया गया।वहीं भूमि मापी की गई।मौके पर ग्रामीण डिग्री कॉलेज निर्माण के खबर सुनकर खुश थे।मौके पर लोगों से विधायक ने कहा की डिग्री कॉलेज बनने से यहां के मेधावी छात्र छात्राओं को कम फीस में डिग्री प्राप्त होगा, साथ ही गरीब का बच्चा भी डिग्री हासिल कर सरकारी नौकरी प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त होगा।ज्ञात हो क्षेत्र में स्वीकृत डिग्री काॅलेज निर्माण के लिए इसके पूर्व बरवां में स्थल का चयन किया गया था लेकिन विवाद होने के कारण अब बेलकपी पंचायत में इसका निर्माण किया जा रहा है।इस दौरान विधायक ने पर्यटन स्थल सूर्यकुण्ड में चल रहे पर्यटनीय विकास कार्यों का भी जायजा लिया एवं कार्यों में हो रहे विलंब को लेकर संवेदक को फटकार लगाते हुए अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान विधायक ने आंध्र प्रदेश से आए सैलानियों से मिले और उनके विचारों को सुना इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजकुमार नायक,मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन राणा,अशोक यादव,विकास पांडेय,प्रयाग नायक,रामस्वरूप पांडेय,जयराज पासवान,सरयू राणा,मुरली ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।