नई दिल्ली : पेट्रोल के दाम शनिवार को लगातार तीसरे दिन घट गए. जबकि डीज़ल के भाव में लगातार चौथे दिन स्थिरता बनी रही. देश की राजधानी दिल्ली में इन तीन दिनों में पेट्रोल 24 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के भाव में शनिवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 7 पैसे और चेन्नई में 8 पैसे प्रति लीटर की कटौती की.
Also Read This:- आरबीआई व्हाट्सएप भुगतान सेवा पर दाखिल करेगा अनुपालन रिपोर्ट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.62 रुपये, 75.30 रुपये, 78.27 रुपये और 75.44 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. हालांकि चारों महानगरों में डीज़ल के दाम भी पूवर्वत क्रमश: 66 रुपये, 68.19 रुपये और 69.17 रुपये और 69.71 रुपये प्रति लीटर बन हुए हैं.