रांची : रांची आर्मी कैम्पस में रहने वाला आर्मी जवान अपनी पत्नी का हत्या कर फरार हो गया. बता दें की महाराष्ट्र का रहनेवाला आर्मी जवान देशवाल आठवाले ने अपनी पत्नी मनीषा आठवाले की हत्या कर फरार हो गया है. मामले के अनुसंधान में रांची पुलिस की टीम के साथ एफएसएल भी आर्मी कैम्प पहुंची और सभी बिन्दुओं की जांच की.
Also Read This:- पेट्रोल के भाव लगातार तीसरे दिन भी घटे, डीज़ल के दाम स्थिर
मिली जानकारी के अनुसार पहले जवान ने अपनी पत्नी की तार से गला दबाकर हत्या का प्रयास किया उसके बाद चाकू से उसका गला रेत दिया. हत्या के बाद जवान अपनी स्कूटी लेकर फरार हो गया. वहीं पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. देशपाल ने पत्नी की हत्या पारिवारिक विवाद की वजह से की या फिर इसके पीछे कोई और वजह है, इसकी जांच फिलहाल पुलिस कर रही है.
बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आठवाले ने महाराष्ट्र में रह रहे परिवार वालो से भी संपर्क किया है. फिलहाल पुलिस हर एक बिंदु में जांच कर रही है. अब आरोपी के रांची पहुंचने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी की आखिर हत्या के पीछे की मूल वजह क्या है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोर्स्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी ने बताया कि जवान और उसकी पत्नी के बीच देर रात विवाद हुआ था, जिसके बाद जवान ने पत्नी की हत्या कर दी. वहीं सुबह 6 से 7 बजे के बीच फरार होते वक्त जवान ने अपनी 10 वर्षीय बच्ची को इस मामले के बारे सुबह 10 के बाद ही किसी को बताने को कहा था.