रामगढ़: रामगढ़ जिले के उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना वॉरियर्स डॉक्टर्स, नर्स, लैब टेक्नीशियन, एएनएम और सहिया समेत अन्य अन्य स्वास्थ्य कर्मी दिन रात कोरोना संक्रमितों की देखभाल में लगे हैं.
उन्होंने बताया कि रामगढ़ में अब तक 20 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं. वहीं कई चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अधिक उम्र और स्वयं कई बीमारियों से ग्रसित होने के बाद भी अपनी सेवाएं अनवरत दे रहे हैं. जिला प्रशासन इन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता है.