जमशेदपुर: बीएसएफ के जवानों ने एक महीने के अंदर 53 ऊंटों की जान बचाई है. बंगलादेश के बॉर्डर से कैटल के लिये जा रहे करीबन 53 ऊंटों को बचाया है और जमशेदपुर के चाकुलिया के नन्दी आश्रम में भिजवाया है. इसमें करीबन 35 ऊंटों को अब तक राजस्थान भेजा जा चुका है. और 17 को भेजने की तैयारी है.
नन्दी आश्रम के लोगों का कहना है कि यह गर्म इलाके में रहना पसंद करता है, यहां काफी हरियाली है तो इनको भोजन तो पेड़ पौधों से मिलता है लेकिन इनका खास भोजन को राजस्थान से मंगाना पड़ रहा है.
बताया गया है कि जमशेदपुर से करीबन 70 किलोमीटर दूर चाकुलिया प्रखण्ड में नंदी गौ शाला में 17 ऊंटों को लाया गया है. इन सभी को बंगलादेश की सीमा पार करने के दरम्यान बीएसएफ ने पकड़ा है. इससे पहले जवानों ने करीबन 35 ऊंटों को बंगाल देश जाने के क्रम में पकड़ा था, अभी इस गौशाला में करीबन 17 ऊंटों को रखा गया है, उनको रख तो लिया है, लेकिन खाने पीने में दिक्कत हो रही है.
पूरा इलाका हरियाली से भरा पड़ा है तो हर दिन सुबह से 3 लोग इनको जंगल में ले जाकर के हरा पत्ता खिलाते हैं लेकिन इनके जानकर ने कहा कि हम लोगों को इनके खाने के लिए राजस्थान से मुंगफली का चारा और गवारा का चारा मंगवाना पड़ता है जो काफी महंगा पड़ रहा है.