लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर हमला बोला है. मायावती ने कहां कि यूपी में जंगलराज जैसी घटनाएं हो रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कानून व्यवस्था के मामले में सपा और भाजपा में कोई अंतर नहीं है.
इसके अलावा, मायावती ने ट्वीट कर अलीगढ़ में कथित तौर पर बीजेपी विधायक की थाने में पिटाई के मामले में भी सरकार को आड़े हाथ लिया. साथ ही उन्होंने सरकार से इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
मायावती ने ट्वीट कर कहा, “यूपी में अब कानून-व्यवस्था दम तोड़ रही है. कल अलीगढ़ में स्थानीय भाजपा विधायक व पुलिस द्वारा एक-दूसरे पर लगाया गया आरोप व मारपीट अति-गंभीर व काफी चिन्ताजनक. इस प्रकरण की न्यायोचित जाँच होनी चाहिए व जो भी दोषी हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, बीएसपी की यह मांग है.”