ऋषिकेश: टिहरी जिले के डॉगी बेल्ट के नीर गांव में मंगलवार देर रात हो गए, लेकिन कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, पानी भरने के कारण अधिकांश खेतों की फसल नष्ट हो गई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटनास्थल का दौरा करने वाले कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने शीर्ष अधिकारियों को जल्द नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए और रिपोर्ट देने को कहा.
कैबिनेट मंत्री की यात्रा के दौरान मौके पर नहीं होने के कारण काम में लापरवाही के आरोपों की जांच तक जेई को निलंबित कर दिया गया है.
स्थानीय निवासियों के अनुसार, मंगलवार की रात करीब दो बजे, नेहरू गांव में बनी नहर के मुहाने पर बादल फट गया. इस कारण नहर के माध्यम से भारी मात्रा में मलबा खेतों में चला गया.
इसके कारण यहां की अधिकांश फसलें नष्ट हो गईं. इसके साथ ही दो मकान मलबे में दब गए. इस दौरान घर में रह रहे लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे. दहशत का आलम यह था कि ग्रामीणों को पूरी रात जागकर रहना पड़ा.