रांची : झारखंड प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमरजीत और प्रदेश महासचिव राजीव के अध्यक्षता में रांची यूनिवर्सिटी के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया. योगदा सत्संग के एम कॉम डिपार्टमेंट का जो रिजल्ट अभी तक नहीं आया और एमबीए के खराब रिजल्ट को लेकर वीसी से ज्ञापन में जिक्र किया गया.
ज्ञात हो कि योगदा सत्संग में एमकॉम की 2017 -19 का परीक्षा हो चुकी है, पर अभी तक रिजल्ट नहीं आया है और एमबीए का जो रिजल्ट आया उसमें गड़बड़ी के कारण बहुत छात्रों को फेल किया गया है. छात्रों को उग्र होता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह योगदा सत्संग कॉलेज का रिजल्ट निकाल दिया जाएगा और एमबीए कि जो कॉपियां जांची गई है, उसे वह एक बार फिर से जांच किया जाएगा.
Also Read This:- रांची राज भवन में पंचायत समिति महासंघ द्वारा 7 सुत्री मांगों को लेकर बेमियादी धरना होगा एैतिहासिक : अमूक प्रियदर्शी
प्रदेश महासचिव राजीव ने कहा की “यह जो बार-बार रिजल्ट को लेकर यूनिवर्सिटी अपना मनमाना रूप अख्तियार किए हुए हैं, उसे उसे जल्द से जल्द सुधारना होगा.”
मौके पर प्रदेश सचिव अमरजीत ने कहा “छात्रों के साथ जो यह अन्याय हो रहा है, उसमें यूनिवर्सिटी प्रशासन जिम्मेवार है, और इसे दूर करना यूनिवर्सिटी की प्राथमिक जिम्मेवारी है. अगर यूनिवर्सिटी इसको सही नहीं करती है तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.
मौके के पर मुख्य रूप से सत्यम, सनचु, पूजा, मम्मी, विनीत सिंह, अर्पना, प्रेम, आमिर, प्रवीण, राहुल, सुमन, प्रीति, खुशबू, सुजाता, देव, मोहन, प्रिया, विशाल, विवेक, सोनी आदि मौजूद थे.