झारखंड : हजारीबाग के जाने-माने युवा फिल्म कार निशांत सोनी जो कि अपने फिल्मों के माध्यम से सामाजिक सन्देश देने के लिए जाने जाते हैं, वो इस बार भी रक्षाबंधन पर अपनी लघु फिल्म के साथ तैयार हैं. पिछले वर्ष भी इनके द्वारा रक्षाबंधन का लघु फिल्म प्रस्तुत किया गया था. जिसे दुनिया भर के 20 लाख दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस बार उनकी फिल्म बाकी फिल्मों से पूर्ण तरह से अलग हैं, क्योंकि इसमें उन्होंने अपने समाज का वो चेहरा दिखाया हैं जो हमलोग आय दिन देखा करते हैं, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं देते.
Also Read This:- झारखंड NSUI के प्रदेश सचिव और महासचिव के अध्यक्षता में RU के कुलपति को सौंपा गया ज्ञापन
इस लघु फिल्म में ऐसे कलाकारों को मौका दिया गया हैं जिन्होंने कभी एक्टिंग नहीं की. लेकिन कुछ अलग करने का जोश और जज़्बा उनके अंदर खूब हैं. यह फिल्म पूर्ण रूप से समाज में बेहतर संदेश देने के उद्देश्य से ही बनाया गया है, साथ ही भाई बहन के रिश्ते को भी और मजबूती देगा यह फिल्म. यह फिल्म एक सामाजिक संस्था ‘अम्बा’ (अश्लीलता मुक्त भोजपुरी एसोसिएशन) के साथ मिलकर बनाया गया हैं. जिसके डायरेक्टर सत्य काम आनंद (बॉलीवुड एक्टर) हैं. फिल्म के निर्माता हैं जाने-माने मोटिवेशनल स्पीकर तरुण शेखर सिंह हैं, सह निर्माता है अपूर्वा बिज़नेस सोलूशन्स प्राइवेट लिमिटेड, गुडगांव एवं लेखक निर्देशक खुद निशांत सोनी हैं, सिनेमेटोग्राफी प्रमोद मेहता ने किया हैं.
निशांत सोनी कहते हैं की उनकी चाह सिर्फ फिल्में बनाने की नहीं हैं, बल्कि ऐसी फिल्में बनाने की हैं जो समाज में कुछ बदलाव लाने में सक्षम हो. क्योंकि आज फिल्म ही एक ऐसा जरिया हैं, जिससे की आप काफी जल्दी लोगों तक पहुंच सकते हैं. हज़ारीबाग को लेकर उनका प्रेम भी हर वीडियो में झलकता हैं और वो कहते हैं की मैं अपने फ़िल्मों के माध्यम से अपने हज़ारीबाग का नाम भी देश-विदेश तक पहुंचना चाहता था जो की आज सफल हुआ हैं.
इस लघु फिल्म में प्रमोद कुमार, अभिषेक सोनी, सुशांत सोनी, हनी सिन्हा, अक्षिता रोबर्ट, मधु मुस्कान सिंह, स्वेता सिंह, पारी सोनी, बैड आयुष, धीरज (सनम राजवीर), हैरी, रवि केसरी सौरभ सोनी, गोपी राणा एवं कई अन्य स्थानीय कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा हैं. वहीं बबली सोनी एवं स्वेता राज का अहम् योगदान रहा है.