जमशेदपुर : सीतारामडेरा के सलैग रोड झारखंड ऑफिस के पास रहने वाले बलराम भुइंया के पुत्र सूरज भुइंया (20) और उसके साथी करण शांडिल को चोर बताकर शुक्रवार की देर रात पिटाई की गई. पिटाई के बाद एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने सूरज भुंइया को मृत घोषित कर दिया. जबकि करण सांडिल घायल है. करण शांडिल पुराना सीतारामडेरा ऊपर बस्ती के रहने वाले दीपक शांडिल का पुत्र है. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Read This:- डॉ. अजय कुमार और सुबोध कांत सहाय समर्थकों की गुत्थम-गुत्थी के बीच झारखंड के 36 नेता पहुंचे दिल्ली, विवाद सुलझाने का प्रयास जारी…
परिजनों ने आरोप लगाया है कि साकची मोहम्मडन लाइन के स्थानीय युवकों ने उसकी पीट कर हत्या कर दी है. कहा कि मेरे बच्चे को पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया. इस मामले को लेकर लोगों में भारी गुस्सा है और क्षेत्र में तनाव भी है. एमजीएम अस्पताल में परिजन और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. पुलिस के आला अधिकारी भी परिजनों को समझाने का प्रयास किया.
घायल करण शांडिल के मुताबिक वे लोग फ्लैग चुन कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. करण शांडिल अपने साथी सूरज भुंइया के साथ साकची के एक होटल में खाना खाया और होटल में खाना खाने के बाद वे लोग जैसे ही साक्षी मिल्खी राम मार्केट के पास पहुंचे, वैसे ही कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया और युवकों ने उनको रोककर पूछताछ करने लगे और आरोप लगाने लगे कि वे लोग चोरी करते हैं. इसके बाद उनकी पिटाई करने लगे. पिटाई होते ही शांडिल के सिर में चोट लग गया और वहां से भागने लगा वह भागते-भागते किसी तरह अस्पताल पहुंच, लेकिन बाद में उनको मालूम चला कि उनका साथी सूरज भुंइया की मौत हो चुकी है. सूरज भुंइया को वहीं पर रड, डंडा से मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद सारे युवक भाग गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने तत्काल उसको एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read This:- बिहार में वफादार कुत्ते ने बचाई मालिक की जान
इस मामले के बारे में जमशेदपुर सिटी डीएसपी से बात की गई तो उन्होंने बताया की जो मौत हुई है, प्रथम दृष्टया से वाहन से धक्का लगने से मौत का मामला सामने आ रहा है. लेकिन जहां तक पीट कर हत्या करने का आरोप है, पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक कि हत्या कैसे हुई है.