फलक शमीम
रांची : वैसे तो हर किसी के ज़िंदगी मे दोस्तो की बड़ी टोली होती हैं, लेकिन उनमें से कोई ख़ास एक दोस्त होता है, जिसे हम अपने सुख और दुःख में शामिल रखते है. दोस्ती का रिश्ता हम सभी के जीवन में बहुत महत्त्वपूर्ण होता है. दोस्तों से हम अपने दिल की सारी बातें कर सकते हैं. सुख व दुःख की घड़ी में एक दोस्त ही हमारा सहारा बनता है. फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. ‘फ्रेंडशिप डे’ एक ऐसा दिन है जो दोस्ती के नाम है. इस दिन दोस्त एक दूसरे को फ्रेंडशिप बैंड बांध कर अपनी दोस्ती और भी ज्यादा मजबूत करते है. हालांकि इसके अलावा दोस्त के एक दूसरे को गिफ्ट्स, चॉकलेट कार्ड देते हैं. आपको बता दें की फ्रेंडशिप की शुरुवात वर्ष 1935 में अमेरिकी सरकार ने की थी. तभी से अगस्त के पहले रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है.
Also Read This:- सीतारामडेरा के एक युवक की चोर बताकर पीट-पीटकर हत्या, 1 घायल, साकची मोहम्मडन लाइन के पास शव बरामद
क्या होता है फ्रेंडशिप डे के दिन :
फ्रेंडशिप डे के दिन को यादगार बनाने के लिए दोस्त एक-दूसरे के हाथों में फ्रेंडशिप बैंड बांधते है. दोस्तों के साथ पूरा दिन साथ बिताते है. साथ-साथ खाना पान के बाद दोस्तो की टोली घूमने निकलते है, तो वहीं कई दोस्त सिनेमा हॉल में मूवी देखकर फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करते हैं.
फ्रेंडशिप डे को लेकर खरीदारी करते दिखे लोग :
रांची के आर्चीज़ दुकानों में फ्रेंडशिप डे को लेकर खरीदार फ्रेंडशिप बैंड, चॉकलेट, फ्रेंडशिप डे कार्ड की खरीदारी करते दिख रहे है. खरीदार बताते ही कि वो हर अपने दोस्त को फ्रेंडशिप डे के मौके पर फ्रेंडशिप बैंड बांधते है, जिसे लेकर आज वो खरीदारी कर रहे है.