तमिलनाडु: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिटायरमेंट को लेकर कहा कि उनका नाम इतिहास में लिखा जाएगा.
धोनी ने कल शाम को इंस्टाग्राम पोस्ट पर अपने रिटायरमेंट का एलान किया जहां वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन आईपीएल वो अभी भी खेलेंगे.
डीएमके अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि धोनी का युग याद किया जाएगा और उनके “फुर्तीले कप्तानी” को श्रेय दिया जाएगा. वहीं अभिनेता-राजनेता कमल हासन ने धोनी के आत्म-विश्वास की सराहना की.