रांची: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री सह भारत रत्न श्रेद्धय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर रांची नगर निगम के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय के द्वारा उनके आवास, कार्यालय में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं अटल जी की स्मृति में बनें अटल स्मृति वेंडर मार्केट में भी श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं लोगों के बीच फल का वितरण किया.
अटल स्मृति वेंडर मार्केट के अध्यक्ष नागेंद्र पाण्डेय एवं कृष्णा साहू ने कहा कि वेंडर मार्केट छ: (6) माह से बंद रहने पर होने वाली परेशानियों को उप महापौर के समक्ष रखा गया.
जिसमें संजीव विजयवर्गीय द्वारा दुकानदारों को आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही रांची नगर निगम के द्वारा एक कोरोना दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा. जिसको दुकानदारों को स्वीकार करते हुए जल्द ही वेंडर मार्केट खोला जाएगा.
इस कार्यक्रम में उपस्थित मार्केट के अध्यक्ष -नागेंद्र पाण्डेय, भाजपा युवा नेता रजनीश पाण्डेय, कृष्णा साहू एवं अन्य दुकानदार उपस्थित थे.