रांची: आईएएस मो. हबीबुल्लाह हबीब, सांसद इब्राहिम अंसारी, डिप्टी मेयर हाजी मो जैनुल, शायर अता कुरैशी, मो. खलील, कुर्बान उस्ताद, अब्दुल कय्यूम, मुस्लिम गद्दी, मजबूल हक वारसी, हाजी शमसुद्दीन गद्दी की याद में डोरंडा में पहली बार नौजवान-ए-डोरंडा, रांची एवं सहयोगी लहू बोलेगा संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर आज रिसालदार बाबा मोसाफिर खाना, डोरंडा, रांची में आयोजित हुआ. जिसमें 15 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ एवं अलग से 3 यूनिट ब्लड रिजेक्ट हुआ. जो सदर अस्पताल ब्लड बैंक रांची को दान किया गया.
रक्तदान शिविर में पहले ब्लड डोनर के रूप में शहर काजी मसूद फरीदी ने रक्तदान दान देकर शुरुआत कि एवं जेएमएम नेता साहिल हबीब ने शिविर में अंतिम रक्तदान देकर समापन किया. सभी ब्लड डोनर को मास्क, हैंडगल्फ़स एवं सेनिटाइजर दिया गया.
इस कोरोना काल में लहू की बेहद जरूरत है, जिसमें हम सभी सभ्य नागरिकों की सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आपने रक्त को दान किया. जो आज की स्थिति में बेहद जरूरी है कि किसी की कीमती जान आपके कीमती लहू से बचाई जा सके.
रक्तदान शिविर ने यह प्रस्ताव लिया है कि-
1. मौजूदा कोरोना काल को देखते हुए रांची में प्लाज्मा की बेहद जरूरत पड़ रही है, जल्द ही प्लाज्मा दान का शिविर लगाया जाएगा.
2. झारखंड सरकार, रांची जिला प्रशासन एव रांची जिला स्वास्थ्य विभाग प्लाज्मा दान के लिए गंभीर पहल करें.
3. झारखंड की इकलौती रक्तदान वोल्वो बस को अविलंब ठीक कर जनसेवा में लगाया जाए.
4. सदर अस्पताल ब्लड बैंक को 2 साल हो गए है गठन के पर ब्लड के सभी कॉम्पोनेंट की सेवा बहाल नहीं है, जिससे अविलंब आधुनिकीकरण के साथ बहाल किया जाए.
5. रांची जिला प्रशासन से जल्द एक टीम प्लाज्मा दान एवं ब्लड पर मिलेगा.
कार्यक्रम में साकीब जिया, असफर खान, नदीम खान, अधिवक्ता इम्तियाज अशरफ, मो. बब्बर, साहिल हबीब, इश्तियाक आलम, मो. राहिल, जमील अख्तर, रजा मुजीब, अरशद मुजीब, मो. इमरान, मो. तौकीर, मो. शाद, मो. तौकीर उर्फ राज शादाब अहमद, आफताब आलम, मो. कादिर सुल्तान उर्फ सोनू, मो. फारुख, हाजी अब्दुल रउफ गद्दी, रमजान कुरैशी, जावेद खान, इकबाल हसन, मो. सज्जाद, आफताब आलम, काजी मसूद आलम आदि उपस्थित थे.
सदर अस्पताल ब्लड बैंक, रांची से डॉ लक्ष्मी तिर्की, मो. हाशिम, बिरसा, मो. मुस्तफा, निशा कच्छप, मनोज कुमार, गोविंद कुमार.
नौजवान-ए-डोरंडा, रांची एव लहू बोलेगा संस्था द्वारा साकीब जिया एवं असफर खान द्वारा जारी.