हजारीबाग: उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की गई। मौके पर उपायुक्त ने कल्याण विभाग से ंसंबंधित सभी योजनाओं की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग छात्रावास, आदिम जनजाति छात्रावास आदि की जानकारी ली। जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार ने उपायुक्त को योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने आठवीं कक्षा के बच्चों को साईकिल क्रय हेतु दी जाने वाली राशि के संबंध में जानकारी ली। कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बच्चे राशि का भुगतान लेकर साईकिल नहीं खरीदते हैं, जिसपर उपायुक्त ने सभी प्रखण्डों में अवस्थित सभी साईकिल दुकानों की सूची बनाने का निदेश दिया। इससे जिले के सभी साईकिल दुकानें इनपैनल होंगी और बच्चों को साईकिल की खरीदारी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई भी साईकिल दुकान छुटना नहीं चाहिए। उन्होंने बच्चों को साईकिल खरीद के लिए प्रखण्ड क्षेत्र में कैम्प आयोजित करने का निदेश दिया। मौके पर उपायुक्त ने बच्चों को इसके लिए प्रधानाध्यापक के माध्यम से मोटिवेट करने की बात कही।
बैठक में उपस्थित सभी प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारियों को बीस लोगों की चिकित्सा अनुदान स्वीकृत कराने का निदेश दिया गया। मौके पर सरना स्थल, कब्रिस्तान घेराबंदी, छात्रावास मरम्मति, गत वर्ष छात्रवृति लेने वाले बच्चोें की संख्या के बाबत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित सभी इंजिनियरिंग विभागों को उनके द्वारा की जाने वाली योजनाओं को गति प्रदान करते हुए लक्ष्य ससमय हासिल करने का निदेश दिया।
बैठक में आईएएस प्रोबेशनर समीरा एस, जिला अभियंता सीबी सिंह, सभी प्रखण्डों के कल्याण पदाधिकरी, भवन/विशेष प्रमण्डल के अभियंता मौजूद थे।