कन्नौज: उत्तर प्रदेश में भगवान राम और परशुराम जी को लेकर राजनीति तेज है. राम मंदिर भूमि पूजन के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भगवान परशुराम की मूर्ति लगवाने की बात कही थी. इसको लेकर बसपा ने उन पर निशाना भी साधा था. वहीं, अब अखिलेश ने कहा कि भगवान विष्णु के सभी अवतार हमारे हैं. इससे बीजेपी को तकलीफ क्यों है?
रविवार को लखनऊ से सैफई जाते समय आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर ठठिया मंडी पर रुके अखिलेश ने कहा “भगवान विष्णु हमारे, भगवान राम हमारे, भगवान कृष्ण हमारे. भगवान विष्णु का सभी अवतार हमारे हैं. इसमें बीजेपी को क्या दिक्कत है?”
अखिलेश ने आगे कहा कि प्रदेश में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, जिनकी तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है. बीजेपी भगवान राम के नाम पर सिर्फ राजनीति कर रही है. बतादें अखिलेश के साथ उनकी पत्नी डिंपल यादव भी साथ थीं.
योगी सरकार पर कसा तंज
प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम जनता के साथ-साथ विधायक भी सुरक्षित नहीं है. सीएम योगी की ठोको नीति विधायकों पर भारी पड़ रही है. अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री जब सदन में कहेंगे कि ठोक दो, तो यही होगा. पुलिस को नहीं पता किसे ठोकना है, विधायक को नहीं पता किसे ठोकना है, ये सिखा कौन रहा है? अखिलेश ने आगे कहा कि प्रदेश में बच्चियां, छात्राएं, महिलाएं सुरक्षित नहीं है. लॉकडाउन में भी लूट-डकैती की घटनाएं हुईं.
किसानों के मुद्दे पर भी किया वार
अखिलेश यादव ने किसानों के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि विशिष्ट मंडी शुरू होती तो किसानों को लाभ जरूर मिलता, लेकिन मौजूदा सरकार में किसानों को उनकी फसल का सही मूल्य नहीं मिल रहा है. किसानों की आय अअभी तक दोगुनी नहीं हुई है. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी की नजर अब किसानों की खेती पर है.