मोगादिशू: सोमालिया की राजधानी मोगादिशु स्थित होटल में कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस दौरान कई लोगों की जान चली गई और काफी संख्या में लोग घायल भी हो गए हैं.
रविवार को सोमाली बलों ने 4 घंटे की घेराबंदी खत्म कर दी है. हमले में अबतक 10 लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक कार विस्फोट के बाद हमलावरों ने इस घटना को अंजाम दिया.
सोमालिया के सूचना मंत्रालय ने सीएनएन के अनुसार, मंत्रालय के एक अधिकारी अब्दिरिसक आब्दी की इस हमले में मौत हो गई है.
प्रवक्ता मुख्तार और पुलिस ने दावा किया है कि हमले में चार आतंकवादी शामिल थे, जिन्हें मार गिराया गया है. मुख्तार ने कहा कि रात 10 बजे (स्थानीय समयानुसार) घेराबंदी समाप्त होने के बाद 205 लोगों को बचाया गया.
सरकार के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार ने रविवार की देर शाम ट्विटर पर कहा, “सोमाली विशेष बलों ने आखिरी हमलावर को मारने के बाद मोगादिशू के एलीट होटल में चार घंटे की घातक घेराबंदी को समाप्त कर दिया.”