रांची: झारखंड सरकार कोरोना की चेन तोड़ने के प्रयास में लग गई है. इसके लिए ज्यादा जांच पर जोर दिया जा रहा है. राज्य सरकार ने 17 व 18 अगस्त को दो दिनों में चार प्रमुख शहरों रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू में कोरोना जांच का स्पेशल ड्राइव चला कर 40 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट कराने का लक्ष्य रखा है.
ये ड्राइव 17 और 18 अगस्त को चलाया जाएगा. इस दौरान रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू के शहरी क्षेत्र में जांच अभियान चलेगा.सभी जगह से 10-10 हजार लोगों का सैंपल लिया जाएगा.