रांची: झारखंड के गुमला जिले के सदर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के स्वयंभू कमांडर अजय गोप की हत्या कर दी गयी.
अजय गोप का शव सोमवार सुबह सड़क किनारे बरामद किया गया. उसके शरीर पर दो गोली लगी है, वहीं चेहरे को पत्थर से कूच कर पहचान छिपाने की कोशिश की गयी.
इस घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया या फिर इसके पीछे अपराधियों का हाथ है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.