अमेरिका: अमेरिका में चीनी एप टिकटॉक पर प्रतिबंध के बाद अब अगला नंबर अलीबाबा का हो सकता है. इस बात के संकेत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिए हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार अलीबाबा जैसी चीनी स्वामित्व वाली कुछ और कंपनियों पर भी शिकंजा कसने वाली है तो उन्होंने कहा, ‘ठीक है, हम और भी संभावनाएं तलाश रहे हैं. हां, यह हो सकता है.’
चीनी कंपनियों पर लगातार ट्रंप प्रशासन दबाव बना रहा है. ट्रंप प्रशासन ने चीनी एप टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस को अपना अमेरिकी कारोबार बेचने के लिए 90 दिनों का समय दिया है.
अमेरिकी यूजर्स के निजी डाटा और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को देखते हुए कई चीनी कंपनियां ट्रंप प्रशासन की नजर में खटक रही हैं. ट्रंप के अलीबाबा को लेकर दिए बयान से चीन की बेचैनी बढ़ने की संभावना है.