उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में 17 साल की एक लड़की का दो लोगों ने अपहरण कर लिया. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया गया. आरोपियों ने उसके शरीर पर कई जगह सिगरेट से दाग दिया.
पूरी रात किशोरी अर्धनग्न अवस्था में झाड़ियों में पड़ी तड़पती रही. रविवार सुबह लोगों ने देखा तो परिजनों को जानकारी हुई. पीड़ित का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक दक्षिण विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखपुर के थाना गोला में एक नाबलिक लड़की से दुष्कर्म की तहरीर दी गयी थी जो उसके परिजनों ने दिया था. लड़की का मेडिकल कराया गया.
इस मामले में शामिल दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें मुख्य अभियुक्त अर्जुन पास के गांव का है. इसके अलावा उसी का दोस्त महेश उर्फ छोटू है. उसे भी पकड़ लिया गया है.
उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है. दोनों आरोपितों के खिलाफ धारा 363, 376डी, 326, 5/6, पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.