मध्य प्रदेश: छतरपुर जिले में कार और ट्रक में आमने-सामने से हुई टक्कर मे तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो घायल है. घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है.
पुालिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह चित्रकूट से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे टक से जा टकराई.
इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया है.