-
संचरण परियोजनाओं व छह ग्रिड सबस्टेशन का ऑनलाइन उदघाटन
रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राज्य की संचरण परियोजनाओं और छह ग्रिड सबस्टेषन का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इन योजनाओं के लागू होने से गढ़वा, जसीडीह, गिरिडीह, दुमका, सरिया और जमुआ के लोगों को फायदा मिलेगा.
उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आधुनिक युग में बिजली के बिना विकास की बात करना बेनामी है. सोरेन ने कहा कि वैष्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में छह-छह ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन यह दर्शाता है कि राज्य सरकार जनहित और सभी को आधारभूत संरचना उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि वैश्विक आपदा से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है, लॉकडाउन के दौरान राज्य में किसी की भूख से मौत न हो, इसके लिए सरकार की ओर से पर्याप्त कदम उठाये गये.
वहीं पूर्ण तालाबंदी के दौरान लोगों को जीवन के साथ जीविका उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक प्रयास किये जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने संचरण लाइन और ग्रिड सब स्टेशन निर्माण के बाद राज्य सरकार को पांच रुपये की जगह तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिल पाएगी.