रामगढ़: रामगढ़ में आजसू नेता निर्मल महतो और तिवारी महतो की गिरफ्तारी से सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भड़क उठे हैं. मंगलवार को उन्होंने झारखंड इस्पात प्लांट प्रबंधन के खिलाफ अपनी रणनीति तय करने का ऐलान किया है.
उन्होंने कहा कि तिवारी महतो की गिरफ्तारी से यह स्पष्ट है कि जिला पुलिस प्रशासन भी प्लांट प्रबंधन के साथ मिला हुआ है. एक मजदूर को न्याय दिलाने के लिए तिवारी महतो ने आंदोलन किया था. लेकिन उस आंदोलन को वर्दी से दबा दिया गया.
उन्होंने कहा है कि वह जिले के तमाम पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंगलवार की शाम बैठक करेंगे. इसके बाद आंदोलन की रणनीति की घोषणा की जाएगी.
विदित हो कि झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड प्लांट में एक मजदूर बुधुवा उरांव की बीमारी से 14 अगस्त को मौत हो गई थी. इसके बाद उसे मुआवजा दिलाने के लिए तिवारी महतो ने ग्रामीणों के साथ प्लांट में आंदोलन किया.
15 और 16 अगस्त को 2 दिनों तक प्रबंधन और ग्रामीणों के बीच तनाव की स्थिति बनी रही. अंत में प्लांट प्रबंधन ने तिवारी महतो और भाजपा नेता रंजीत पांडे समेत 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने तिवारी महतो समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया था.
तिवारी महतो की गिरफ्तारी के बाद से ही आजसू नेताओं ने आंदोलन करने का मन बना लिया था. सोशल मीडिया पर भी तिवारी महतो की रिहाई को लेकर कैंपेन जलाया जाने लगा था. इस लड़ाई में अब गिरिडीह सांसद खुद शामिल हो गए हैं.