रांची
सिमरिया थाना क्षेत्र के बागरा गांव में एक नाबालिक युवति के साथ जबरन दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बागरा गांव की रहनेवाली 17 वर्षीय रुकेदा खातून (बदला हुआ नाम) ने घटना को लेकर सिमरिया थाना में आवेदन देकर अपहरण और बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है. सिमरिया पुलिस ने कांड संख्या 110 के तहत मामला दर्ज कर युवकों को गिरफ्तार करने की कार्रवाही शुरू कर दी है.
Also Read This : राष्ट्रम को अपनी विलक्षण प्रतिभा के कारण सीधे कक्षा 9 में मिलेगा दाखिला… प्रशासन ने दी अनुमति
पीड़िता ने अपने साथ हुए जबरदस्ती को लेकर न्याय की लगाई है गुहार
अपने आवेदन में उसने कहा है कि 18 जुलाई को रात्रि आठ बजे, जब वह अपने घर से बाहर निकल कर जानवरों को पुआल खिला रही थी, तभी गांव का ही एक युवक रितेश कुमार आकर मेरे साथ बदतमीजी करने लगा. रितेश ने धमकी दी कि यदि वह शोर-गुल करेगी, तो मुझे जान से मार देगा. वह मुझे मेरा मुंह दबा कर कुछ दूर तक ले गया, जहां खड़ी एक मोटरसाइकिल पर पहले से एक युवक बैठा हुआ था. मोटरसाइकिल पर दोनों ने मिल कर मुझे जबरन बैठाया और भुंईयाटोली के पास एक सुनसान जगह पर ले गये. दोनों ने मेरे साथ जबरन बलात्कार किया, जब मैं रोने लगी, तब रितेश ने जान से मारने की धमकी देकर मेरे साथ मुंह काला किया. दोनों ने मेरे साथ हुए दुष्कर्म की अश्लील वीडियो भी बनायी और उसे सार्वजनिक करने की धमकी दी. इतना ही नहीं, घटना के बारे में किसी से कुछ भी कहा, तो वीडियो वायरल करने के साथ-साथ घर के सदस्यों की हत्या करने की चेतावनी भी दी. इसके बाद दोंनो ने उसी मोटरसाइकिल में बैठाकर, कुछ दूरी तक लाकर मुझे छोड़ दिया.
मैं घटना से काफी डरी और सहमी हुई थी, जब रितेश ने वीडियो वायरल कर दिया, तब मेरा संयम टूट गया. वीडियो की वजह से मेरी चर्चा सभी जगह होने लगी, मैंने अपनी अस्मिता को बचाने और आरोपियों को सजा दिलाने के लिए थाने में जाकर शिकायत करायी.