रांची: झारखंड में खुदकुशी की घटनाएं थम नहीं रही है. राज्य के पूर्वी सिंहभूम, दुमका और धनबाद में अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को तीन लोगों का शव बरामद किया गया.
पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित चार तल्ले अपार्टमेंट से कूद कर एक युवती ने जान दे दी. युवती कॉलेज की छात्रा था और आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
दूसरी घटना दुमका के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बेलगढ़ियां गांव की घटना है. जहां एक युवक ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
तीसरी घटना धनबाद जिले के मुनीडीह थाना क्षेत्र की है, जहां किसी बात से नाराज होकर एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया गया है कि परिजन पूजा में गये थे, इसी दौरान अकेले घर में बंद युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.