भोपाल: मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री और उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसे लेकर कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधा है.
उन्होंने मोहन यादव और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर शेयर करते हुए कहा है कि मोहन यादव के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन में जाना चाहिए, लेकिन कानून और नियम भाजपा के नेताओं के लिए नहीं हैं. साथ ही उन्होंने भाजपा पर झूठ बोलकर गुमराह करने का आरोप भी लगाया है.
दिग्विजय सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘मध्य प्रदेश के मंत्री मोहन यादव जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. भगवान महाकाल उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें. लेकिन महाकाल सवारी में उनके संपर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन में जाना चाहिए जैसा कि केंद्र व राज्य सरकार का प्रोटोकॉल व नियम है. क्या किया जाएगा? देखते हैं.
मुझे नहीं लगता क्योंकि भाजपा राज में कानून व नियम जनता के लिए हैं भाजपा नेताओं के लिए नहीं हैं.’ आपको बता दें मोहन यादव मंगलवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी थी.