पटनाः सुप्रीम कोर्ट ने आज बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि इस केस की जांच अब सीबीआई करेगी. इस फैसले पर सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि यह सुशांत सिंह राजपूत के परिवार की जीत है.
वकील ने कहा कि एससी ने हमारे पक्ष में सभी बिंदुओं पर फैसला सुनाया. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि पटना में दर्ज एफआईआर सही थी.
एससी ने यह भी कहा कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सिलसिले में दर्ज किसी अन्य एफआईआर की भी सीबीआई जांच की जाएगी. हमें उम्मीद है कि हमें बहुत जल्द न्याय मिलना चाहिए.