हापुड़: यूपी के हापुड़ जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. नेशनल हाइवे पर हुए इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है. ये हादसा कार और मिनी ट्रक की टक्कर के बाद हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिवाइडर से टकराकर ट्रक से भिड़ी कार
सीओ सिटी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुरादाबाद की तरफ से एक कार तेज रफ्तार से जा रही थी. तभी वह ततारपुर बाइपास पर पुल के ऊपर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर हाइवे के दूसरी तरफ पहुंच गई. इस दौरान सामने से आ रहे मिनी ट्रक से कार जा भिड़ी.
एक की मौके पर मौत
सीओ सिटी ने बताया कि कि घटनास्थल पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना में घायल तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. फिलहाल मामले की जांच जारी है.