बिहार: दूरदर्शन बिहार के न्यूज रीडर और आकाशवाणी समाचार पटना के पूर्व समाचार वाचक मो. इम्तियाज़ खान का आज पटना में निधन हो गया. खान, ओरिएंटल कॉलेज पटना के इतिहास विभाग में प्रोफेसर पद पर थे. इसके पूर्व वे भारतीय सूचना सेवा में भी चयनित हुये थे. लेकिन उन्होंने सेवा छोड़, शिक्षण को चुना.
1992 से दूरदर्शन पटना में न्यूज रीडर के कर्तव्यों का प्रदर्शन और आकाशवाणी पटना के प्रादेशिक समाचार इकाई में समाचार वाचक के तौर पर लंबे समय से जुड़े थे.
इस संबंध में PIB के असिस्टेंट डायरेक्टर सह डीडी न्यूज के फॉर्मर न्यूज एडिटर संजय कुमार ने कहा कि आकाशवाणी पटना के प्रादेशिक समाचार इकाई में 2004 से 2014 तक मेरे कार्यकाल में उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया था.