दो दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के 380 से ज्यादा सांसदों को संबोधित किया और पार्टी कार्यकर्ताओं को मां की तरह बताते हुए उनके योगदान न भुलाने की सलाह दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक मां अपने बेटे को पालती है लेकिन उसे तब वंचित होने जैसा महसूस होता है जब बेटा मां से ज्यादा अपनी पत्नी का खयाल रखने लगता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पार्टी के सांसदों से कहा कि वे हर हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से जुड़े रहें और सांसद, मंत्री बनाने में उनकी भूमिका को नजरअंदाज न करें।
ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल हुए सांसदों से प्रधानमंत्री ने कहा कि नेताओं को उन कार्यकर्ताओं को बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने कड़ी मेहनत से संसद तक भेजा है। पार्टी की सफलता के लिए प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं और उनकी मेहनत को असल जिम्मेदार बताया।
प्रधानमंत्री के हवाले से संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, ‘इसलिए हमें पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना को हमेशा अपने अंदर जिंदा रखना चाहिए।’ प्रहलाद जोशी ने कहा, ‘पीएम मोदी ने बीजेपी को एक परिवार की तरह बताया और कार्यकर्ताओं से कहा कि पार्टी आगे इसलिए बढ़ रही है क्योंकि इसकी विचारधारा ऐसी है, न कि किसी परिवार या वंशवाद की वजह से यह सफल हो रही है।’
प्रहलाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के स्थानीय चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए संगठन की ताकत को अहम बताया और इसकी जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री मोदी ने संसद भवन में ट्रेनिंग प्रोग्राम ‘अभ्यास वर्ग’ का उद्घाटन किया और सूरजकुंड में आयोजित ऐसे ही एक प्रोग्राम को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक, सूरजकुंड का ट्रेनिंग प्रोग्राम उनके लिए काफी मददगार साबित हुआ था।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने सीखने पर जोर दिया और कहा कि व्यक्ति को हर उम्र में इसे बनाए रखना चाहिए और कुछ न कुछ जरूर सीखना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हमारी जो भी उम्र हो, हमेशा हमें छात्र की तरह रहना चाहिए और सीखना चाहिए। सीखना अनवरत प्रक्रिया और यह काफी जरूरी है।’ प्रधानमंत्री मोदी रविवार को भी पार्टी सांसदों के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उन्होंने दिल्ली में ‘अभ्यास वर्ग’ का उद्घाटन किया।