देवघर: कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए देवघर जिला प्रशासन ने इस बार हरतालिका (तीज) व्रत के अवसर पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश नहीं होगी. मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोला जायेगा.
यह जानकारी डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि इस दिन मंदिर में आम श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी. सिर्फ सुबह और शाम की पूजा में सीमित संख्या में पुरोहित शामिल होंगे.